छत्तीसगढ़देश

नक्सलमुक्त भारत की राह तेज – उदंती एरिया कमांडर सुनील ने की हथियार छोड़ने की अपील

गरियाबंद। बस्तर में 210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि अब उदंती एरिया कमेटी के एरिया कमांडर सुनील का पत्र सामने आया है। इस पत्र में सुनील ने धमतरी, गरियाबंद और नुआपड़ा डिवीजन में सक्रिय अपने साथियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

पत्र में सुनील ने साफ कहा है कि बस्तर और महाराष्ट्र में नेताओं द्वारा आत्मसमर्पण का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है। अब देर न करें, सही फैसला लें।यही नहीं, सुनील ने गोबरा, सीनापाली, एसडीके और सीतानदी इलाके में सक्रिय नक्सलियों को भी 20 अक्टूबर को एकत्र होकर आत्मसमर्पण करने की अपील की है। पत्र में उसने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है, ताकि संपर्क स्थापित किया जा सके।

गौरतलब है कि गुरुवार को गढ़चिरौली में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने 61 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, वहीं शुक्रवार को जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सामने 210 नक्सलियों ने हथियार डाले। केंद्र सरकार ने देश को मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन लगातार हो रहे आत्मसमर्पण से यह लक्ष्य समय से पहले पूरा होता दिख रहा है।

गरियाबंद पुलिस पत्र की तस्दीक में जुटी है और इसे नक्सल संगठन में बढ़ते बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button