छत्तीसगढ़

स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी सर्जरी, 100 अधिकारियों का ट्रांसफर – नए मंत्री के कार्यकाल का पहला बड़ा फैसला

रायपुर – छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर तैनात करीब 100 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। यह कदम नए स्कूल शिक्षा मंत्री के कार्यभार संभालने के बाद की गई पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

किन पदों पर हुआ बदलाव?

जारी आदेशों के मुताबिक, DMC (जिला मिशन समन्वयक), BRCC (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर), APC (अकादमिक प्रोसेस कोऑर्डिनेटर) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही डायट (DIET), एससीईआरटी (SCERT) और सीटीई (CTE) जैसे शैक्षणिक संस्थानों में भी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 अलग-अलग आदेश जारी करते हुए इस बड़े पैमाने पर ट्रांसफर सूची को सार्वजनिक किया है। माना जा रहा है कि यह कदम विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक व्यवस्थित करने तथा शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नए मंत्री बनने के बाद पहली बड़ी सर्जरी

स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद विभाग में यह पहली बड़ी सर्जरी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी कई स्तर पर फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि विभाग लंबे समय से स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर तैयारियों में जुटा था और जैसे ही नए मंत्री ने कार्यभार संभाला, आदेश जारी कर दिए गए।अब देखना होगा कि यह व्यापक फेरबदल शिक्षा व्यवस्था और विभागीय कार्यों पर कितना असर डालता है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button