छत्तीसगढ़

तूहर टोकन ऐप 24×7 हुआ एक्टिव, अब किसानों को दिन-रात कभी भी मिलेगा टोकन

धान खरीदी प्रक्रिया में बड़ा सुधार

रायपुर। धान खरीदी को और अधिक सरल व किसान-हितैषी बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक निर्णायक कदम उठाया है। प्रदेश के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तूहर टोकन ऐप को अब 24×7 उपलब्ध करा दिया गया है। अब किसानों को टोकन काटने के लिए किसी तय समय की बाध्यता नहीं रहेगी और वे दिन-रात किसी भी समय अपनी सुविधा अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे।

नई व्यवस्था के तहत किसान 13 जनवरी तक अगले 20 दिनों के लिए टोकन प्राप्त कर सकेंगे। इससे धान विक्रय की योजना बनाना आसान होगा और टोकन कटवाने के दौरान भीड़ व तकनीकी दबाव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।

लघु किसानों को विशेष राहत: राज्य सरकार ने 2 एकड़ एवं 2 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों के लिए भी बड़ी सहूलियत दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर ऐसे किसान अब 31 जनवरी तक तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर सकेंगे। यह निर्णय लघु एवं सीमांत किसानों को वास्तविक राहत देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

पारदर्शिता और व्यवस्था पर जोर: सरकार ने स्पष्ट किया है कि टोकन प्रत्येक सहकारी समिति को आबंटित सीमा के भीतर ही जारी किए जाएंगे। किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते तूहर टोकन ऐप से टोकन प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा “किसानों की सुविधा और पारदर्शी व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। तूहर टोकन ऐप को 24×7 खोलने और समय की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय इसी सोच का परिणाम है। इससे किसान बिना किसी दबाव के, अपनी सुविधा अनुसार टोकन बुक कर सकेंगे। 2 एकड़ एवं उससे कम रकबा वाले किसानों के लिए अतिरिक्त समय सीमा किसानों को वास्तविक राहत देगी। राज्य सरकार किसान हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।”सरकार के इस फैसले से प्रदेश में धान खरीदी प्रक्रिया अधिक सहज, पारदर्शी और किसान-अनुकूल बनने की उम्मीद है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button