
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिसंबर माह राजनीतिक रूप से बेहद अहम रहने वाला है। प्रदेश में दो बड़े आयोजनों की तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को बस्तर पहुंचेंगे। इस दौरान वे बस्तर ओलंपिक के भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उसी दिन साय सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष भी पूरे हो रहे हैं, इसलिए राज्य स्तर पर होने वाला यह कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है।
जेपी नड्डा के दौरे की भी तैयारी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।राज्य में उनकी मौजूदगी को राजनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। साय सरकार के दो साल पूरे होने पर जांजगीर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में दो वर्ष में सरकार की उपलब्धियाँ जनता के समक्ष रखी जाएँगी।राज्य के आगामी विज़न और नीति-निर्देश प्रस्तुत किए जाएँगे। साय सरकार अपने दो वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई बड़ी गारंटियों को पूरा कर चुकी है, जिनमें शामिल हैं, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास,धान खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल, किसानों को बकाया बोनस का भुगतान CGPSC की CBI जांच, भूमिहीन कृषि मज़दूरों को ₹10,000 वार्षिक सहायता, सरकार का दावा है कि आने वाले समय में भी लोककल्याणकारी योजनाओं की रफ्तार और तेज की जाएगी।


