छत्तीसगढ़देश

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ अव्वल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण कॉन्क्लेव में राज्य को मिला श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य का सम्मान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के प्रभावी क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) कॉन्क्लेव में राज्य को श्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य के सम्मान से नवाजा गया। जनवरी 2025 में योजना क्रियान्वयन के मामले में सबसे निचले पायदान पर होने के बावजूद, मुख्यमंत्री साय की सतत मॉनिटरिंग और टीम भावना से छत्तीसगढ़ ने मात्र नौ माह में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

इस उपलब्धि के मुख्य आधारों में गहन फील्ड ऑडिट का सफल आयोजन,दावा प्रक्रिया में टर्नअराउंड टाइम में उल्लेखनीय कमी,हितधारकों की व्यापक जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम,और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ प्रभावी संचार तंत्र शामिल रहे।

राज्य सरकार के इन प्रयासों से लाभार्थियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। यह उपलब्धि न केवल सुशासन का उदाहरण है बल्कि एकता, जनसेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को भी सशक्त करती है, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं एक मजबूत राष्ट्र की नींव हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य परिवारों पर स्वास्थ्य खर्च का बोझ कम करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज तक पहुंच सुनिश्चित करना है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button