CG: रजत जयंती पर पीएम मोदी का तोहफा: नए विधानसभा भवन और शहीद वीर नारायण संग्रहालय का करेंगे लोकार्पण

दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे पीएम मोदी
Raipur News- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन और शहीद वीर नारायण संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। अगले दिन यानी 1 नवंबर को राज्योत्सव के शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
बीते दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम मोदी को इस विशेष अवसर के लिए आमंत्रित किया था। पीएम मोदी ने इसे स्वीकार करते हुए राज्य के रजत जयंती समारोह में शामिल होने की सहमति दी।
छत्तीसगढ़ इस साल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, और इसे सरकार “रजत जयंती वर्ष” के रूप में मना रही है। पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ से विशेष लगाव रहा है, जिसे वह कई मौकों पर सार्वजनिक मंचों से जता चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी की मौजूदगी रजत जयंती वर्ष को और खास मनायेगी।
नया विधानसभा भवन आधुनिकता और परंपरा का संगम

नवा रायपुर में बना यह नया विधानसभा भवन 52 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसके विंग A – विधानसभा सचिवालय,विंग B – विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल, विंग C – मंत्रियों के कार्यालय बनाए गए है। भवन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ 500 दर्शकों वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है। भवन का निर्माण आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक सौंदर्य का मेल है। यह भवन पूरा सौर ऊर्जा से रोशन होगा। फिलहाल इंटीरियर का काम अंतिम चरण में है और महीने के अंत तक इसे पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया जाएगा।
शहीद वीर नारायण संग्रहालय

पीएम मोदी अपने प्रवास के दौरान शहीद वीर नारायण संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे। यहां ब्रिटिशकालीन जनजातीय विद्रोह की वास्तविक झांकी दिखाई देगी। यह संग्रहालय नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन के पास लगभग 10 एकड़ भूमि पर 45 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है। संग्रहालय में प्रदेश की गौरवशाली आदिवासी परंपरा और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।
राज्योत्सव में पीएम की मौजूदगी
रजत जयंती वर्ष पर 1 नवंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। सरकार इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने की तैयारी कर रही है।




