नुआपाड़ा उपचुनाव में कमल खिलाने उतरेंगे छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता

रायपुर। ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 11 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 9 नेताओं के नाम शामिल हैं।
इन नेताओं में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रूप कुमारी चौधरी के साथ ही विधायक अनुज शर्मा, योगेश्वर राजू, और रोहित साहू शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। वे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
रवाना होने से पहले खुशवंत साहेब ने कहा कि नुआपाड़ा उपचुनाव में कमल जरूर खिलेगा। जनता परिवर्तन चाहती है और बीजेपी उस विश्वास पर खरा उतरेगी। पार्टी की रणनीति के तहत छत्तीसगढ़ के इन नेताओं की सक्रिय भागीदारी से नुआपाड़ा में बीजेपी जीत का झंडा फहराने की उम्मीद कर रही है।




