छत्तीसगढ़

गर्व की उड़ान…नवा रायपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना की ‘सूर्यकिरण’ टीम भरेगी इतिहास की उड़ान

5 नवंबर को रजत जयंती पर सूर्यकिरण एरोबैटिक शो

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति और गर्व की नई उड़ान का गवाह बनेगा। 5 नवम्बर को भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने रोमांचकारी करतबों से रजत जयंती समारोह को ऐतिहासिक बना देगी। भारतीय वायुसेना की यह टीम अपनी सटीकता, अनुशासन और अद्भुत कौशल के लिए जानी जाती है। यह आयोजन राज्य के विकास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगा।

देशभक्ति से रंगेगा नवा रायपुर का आसमान

राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सूर्यकिरण टीम ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन्स दिखाएगी। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की जनता को भारतीय वायुसेना के शौर्य और सटीकता का जीवंत अनुभव कराएगा। शो के दौरान हजारों की संख्या में नागरिक, विद्यार्थी और परिवार नवा रायपुर पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयासों से इसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन युवाओं को प्रेरित करेगा और प्रदेश में देशभक्ति का वातावरण और प्रबल होगा।

सूर्यकिरण टीम — भारतीय शक्ति और अनुशासन की मिसाल

1996 में गठित सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की एशिया की एकमात्र नौ विमान वाली एरोबैटिक डिस्प्ले टीम है। इनकी उड़ानें इतनी सटीक होती हैं कि पंखों के बीच की दूरी कभी-कभी पाँच मीटर से भी कम होती है। यही तकनीकी दक्षता और समन्वय भारत को वैश्विक मंच पर अलग पहचान दिलाता है। टीम ने अपनी शुरुआत HJT-16 Kiran Mk-II से की थी और 2015 में स्वदेशी HAL Hawk Mk-132 एडवांस जेट ट्रेनर पर उड़ान भरते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। सूर्यकिरण टीम अब तक भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है, जिनमें सिंगापुर, दुबई, श्रीलंका, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं।

प्रेरणा और गर्व का क्षण

सूर्यकिरण टीम केवल हवाई करतबों तक सीमित नहीं है। यह युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के लिए प्रेरित करती है। 2023 में टीम ने क्रिकेट विश्वकप के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था।अब यही टीम छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को ऐतिहासिक रंग देने जा रही है। 5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान जब भारतीय वायुसेना के विमानों की गर्जना से गूंजेगा, तो हर छत्तीसगढ़वासी के दिल में गर्व, रोमांच और देशभक्ति की भावना और गहरी होगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button