
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की घोषणा को लेकर हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में हुई AICC की अहम बैठक में 30 अक्टूबर तक जिलाध्यक्षों के नाम फाइनल करने पर मुहर लग गई है।
रायपुर शहर जिलाध्यक्ष की रेस में सुबोध हरितवाल, श्रीकुमार मेनन, और दीपक मिश्रा के नाम प्रमुखता से चल रहे हैं, जबकि रायपुर ग्रामीण में प्रवीण साहू, पप्पू बंजारे और नागभूषण राव पर चर्चा जारी है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ने प्रदेश नेतृत्व से एक-एक नाम लेकर रायपुर समेत सभी जिलों में अंतिम सहमति का खाका खींचा।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से वन टू वन चर्चा की गई।
बीजेपी ने कसा तंज – गुटबाजी में उलझी कांग्रेस
कांग्रेस के इस संगठनात्मक अभियान पर अब भाजपा ने हमला बोला है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि “आंतरिक गुटबाजी में उलझी कांग्रेस अब जिलाध्यक्ष तक तय नहीं कर पा रही… नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में व्यस्त हैं।” पोस्टर में रायपुर शहर के दावेदार श्रीकुमार मेनन के सोशल मीडिया पोस्ट का भी उल्लेख किया गया।
कांग्रेस में परिवारवाद ही चलता है -गुरु खुशवंत
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन केवल दिखावा है। पार्टी में सब कुछ पहले से सेट होता है, परिवारवाद चलता है और कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाया जाता है। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है।




