छत्तीसगढ़

रायपुर सेंट्रल जेल के कैदियों का वर्कआउट करते वीडियो वायरल.. जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। जेल के भीतर से आरोपियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो बैरक नंबर 15 का बताया जा रहा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट का आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड आराम से कसरत करते नजर आ रहा है।

वायरल फुटेज में रशीद अली के साथ रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में तीनों आरोपी मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करते हुए स्पष्ट दिखते हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि जेल के भीतर मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार जारी है, जबकि जेल परिसर में इस पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यह वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच का बताया जा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की गई है और यह पता लगाने को कहा गया है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंचा।

राजधानी की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इस सेंट्रल जेल में आरोपियों का इस तरह खुलेआम वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि जेल के भीतर अपराधियों की सक्रियता की ओर भी इशारा करता है।

हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जा सकती है।साथ ही जेल में अचानक जांच और छापेमारी की भी तैयारी की जा रही है। राजधानी की सबसे सुरक्षित जेल में मोबाइल और इंटरनेट का खुला उपयोग, जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button