नशे के धंधे में शामिल लोगों की पूरी संपत्ति जब्त होगी- विजय शर्मा,गृहमंत्री

रायपुर। गृह मंत्री विजय शर्मा ने ड्रग पैडलर के ISI लिंक मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पर जांच जारी है और थोड़ी स्पष्टता हो जाने दीजिए, फिर पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कोई यह न सोचे कि पैसे कमाकर 6 महीने जेल में रहकर बच जाएगा। नशे के धंधे से जुड़े लोगों की पूरी संपत्ति जब्त की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान और तेज़ किया जा रहा है।
इनामी नक्सली रामधेर सरेंडर पर कहा HM विजय शर्मा बोले मुख्यधारा में लौट रहे हैं नक्सली
राजनांदगांव। प्रदेश में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली रामधेर ने हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया है। उसके साथ MMC जोन के अन्य नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया। सरेंडर प्रक्रिया खैरागढ़ के बकरकट्टा थाना स्थित सुरक्षा कैंप में की गई, जहां नक्सलियों ने AK–47 समेत कई आधुनिक हथियार सुरक्षा बलों को सौंपे।
नक्सली सरेंडर कार्यक्रम को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के चलते नक्सली मुख्यधारा में वापस लौट रहे हैं। MMC जोन की टीम ने इन नक्सलियों का सफलतापूर्वक पुनर्वास किया है। आने वाले समय में और भी नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की रणनीति दोहरी है। एक तरफ विकास एवं पुनर्वास को बढ़ावा। दूसरी तरफ कड़ा और निर्णायक एंटी-नक्सल ऑपरेशन। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बस्तर और आसपास के इलाके पूरी तरह से हिंसा मुक्त बनें और आम नागरिक भयमुक्त जीवन जी सकें।




