NH-49 पर स्कार्पियो व ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत, 3 घायल, बारात से लौटते समय हुआ हादसा

जांजगीर-चांपा। जिले के सुकली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कार्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग बारात से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। राहगीरों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते बिलासपुर रेफर किया गया है।
मृतकों में सेना के दो जवान
हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है। इनमें से सेना के 2 जवान भी शामिल हैं, जिनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। सभी मृतक नगर पंचायत नवागढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। परिवार और नगर में हादसे के बाद शोक का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।



