छत्तीसगढ़अपराध

Raipur Breaking: रेलवे स्टेशन के बाहर 80 लाख की कोकीन जब्त

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नए साल से पहले पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक को कोकीन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी जा रही है।

यह कार्रवाई गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के बाहर की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में ड्रग्स की डिलीवरी के लिए स्टेशन के आसपास घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन बरामद की।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह कोकीन New Year Party Celebration के दौरान खपाने के लिए लाई गई थी। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी बड़े Drug Network से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ड्रग्स कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई किन-किन शहरों में होनी थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में NDPS Act के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी के मोबाइल, संपर्कों और ट्रांजैक्शन डिटेल्स की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया जा सके।

नए साल के मद्देनज़र राजधानी में पुलिस द्वारा Anti-Drug Drive और सख्त की गई है। पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button