बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में 6 नक्सली ढेर, 4 घायल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह जोरदार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। ऑपरेशन में डीआरजी (DRG) और एसटीएफ (STF) के जवान शामिल थे। मौके से हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद 4 घायल नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये नक्सली मुठभेड़ के दौरान भागकर तारलागुडा मार्ग की ओर जा रहे थे, जहां सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
इन दिनों दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ कर्रेगुट्टा से भी बड़ा महाऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में करीब 2000 से अधिक जवान जंगलों में उतरे हैं। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के एसपी स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं।उच्च स्तरीय इस संयुक्त अभियान के जरिए सुरक्षा बल नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन से दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों का खात्मा होगा, इसके पहले पुलिस ने सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेने की अपील की है।




