रायपुर समेत 8 शहरों में ED की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस ने साधा निशाना

रायपुर – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 8 शहरों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार रायपुर के शंकर नगर स्थित विनय गर्ग के आवास पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी। इसके अलावा कृषि कारोबारियों से जुड़े अन्य लोगों के घरों में भी छापेमारी की गई। यह कार्रवाई कोल घोटाला और DMF (जिला खनिज निधि) घोटाले से संबंधित बताई जा रही है।
इस बीच, ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ दीपक बैज ने कहा –”BJP शासित राज्यों में ED के पास ज्यादा कोई काम नहीं बचा है। कांग्रेस या गैर-भाजपा शासित राज्यों में ही एजेंसी को काम मिलता है।
पीसीसी चीफ बैज ने आगे कहा कि अगर वाकई जांच करनी है तो हजारों करोड़ के जग खरीदी घोटाले, बस्तर ओलंपिक, चावल घोटाले की भी जांच की जानी चाहिए।दीपक बैज ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में नकली होलोग्राम से शराब बिक रही है और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन इन मामलों में ED चुप है।




