छत्तीसगढ़
जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा,सीएम साय ने जताया दुःख,मदद का किया ऐलान

रायपुर – जशपुर जिले के बगीचा के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
राज्य सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को घायलों की समुचित चिकित्सा और हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की।




