बड़ी खबर : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Naxali Muthbhed News -छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा,नारायणपुर और बीजापुर के जिले के सरहदी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर लांच हुआ ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इलाके में बड़े नक्सली नेताओं और दस्तों के जमावड़े की सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर विशेष ऑपरेशन लांच किया गया। गश्ती के दौरान सुरक्षाबलों का सामना नक्सलियों से हुआ और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
मुठभेड़ जारी, सर्च ऑपरेशन तेज
मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त बल भी रवाना किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की सही संख्या और पहचान की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बस्तर में नक्सली गतिविधियों पर बड़ी चोट
बस्तर संभाग में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हुई है। यह ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि इसमें नक्सलियों के बड़े नेताओं के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है।



