एरोकॉन 2025 का शुभारंभ: कैंसर उपचार व शोध को मिलेगी नई दिशा: सीएम साय

65 करोड़ रुपये से बनेगा नया छात्रावास
रायपुर – राजधानी रायपुर में शनिवार को आयोजित एरोकॉन 2025 (छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर) का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय संगोष्ठी में कैंसर उपचार और शोध से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मेडिकल कॉलेज रायपुर के छात्रों के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से नए छात्रावास निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तीन करोड़ जनता का स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कैंसर उपचार में नई तकनीक और पहल
सीएम साय ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ाई में आधुनिक तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि एम्स रायपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का शुभारंभ किया जा रहा है और राज्य के अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) कैंसर की पहचान में मददगार साबित हो रही है और सरकार इसे स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से शामिल कर रही है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जिले में कैंसर डे-केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ भी इसमें तेजी से आगे बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाली मेडिसिटी का निर्माण जारी है। साथ ही बस्तर, सरगुजा और धरमजयगढ़ में नये अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य बजट बढ़ा रही है और नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा: एरोकॉन 2025 कैंसर शोध और उपचार में नये आयाम खोलेगा और मेकाहारा अस्पताल पूरे मध्यभारत के लिए प्रमुख उपचार केंद्र बनेगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा मेडिकल कॉलेज रायपुर प्रदेश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में छह फिजियोथेरेपी कॉलेज, बस्तर–सरगुजा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मानसिक रोगियों के लिए पृथक चिकित्सालय और नेचुरोपैथी कॉलेज भी खोले जाएंगे।




