
रायपुर – छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी की विशेष कोर्ट रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेशी हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से चालान पेश किया जा सकता है। ज्ञात हो कि शराब घोटाले की जांच में ईडी लगातार पूछताछ और पेशी की कार्रवाई कर रही है। यह घोटाला छत्तीसगढ़ की राजनीति में लगातार गरमाया हुआ मुद्दा बना हुआ है। गौरतलब है कि चैतन्य बघेल दो महीने से जेल में बंद है।



