प्रदेश में सौर ऊर्जा के उपभोक्ता ऊर्जा उत्पादक के साथ-साथ बन रहे हैं ऊर्जा दाता : CM साय

सूर्य रथ को दिखाई हरी झंडी
रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता एवं प्रोत्साहन अभियान में कहा कि प्रदेश के उपभोक्ता अब केवल ऊर्जा उत्पादक ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसी महत्वाकांक्षी पहल छत्तीसगढ़ को स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर कर रही है।
सूर्य रथ को हरी झंडी, सब्सिडी का ऑनलाइन अंतरण
मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा के महत्व को आमजन तक पहुँचाने के लिए ‘सूर्य रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी अवसर पर उन्होंने 618 उपभोक्ताओं के खातों में प्रत्येक को 30-30 हजार रुपये की दर से कुल 1.85 करोड़ रुपये की राज्यांश सब्सिडी का ऑनलाइन अंतरण किया।
स्वच्छ ऊर्जा की ओर बड़ा कदम
सीएम साय ने कहा कि—“जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण पूरी दुनिया की चिंता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य तय किया है और छत्तीसगढ़ इस दिशा में पूरी निष्ठा से काम कर रहा है।”उन्होंने बताया कि राज्य में हॉफ बिजली बिल से आगे बढ़कर मुफ्त बिजली की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
सौर ऊर्जा से लाभ और योजनाएँ
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सब्सिडी दे रही हैं।बैंकिंग व्यवस्था के ज़रिए उपभोक्ताओं को आसान वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत आज लाभार्थियों को लेटर ऑफ अवार्ड भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को पूर्ण रूप से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
📈 बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ का सफर
वर्ष 2000 में प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता सिर्फ 1,400 मेगावाट थी। आज यह क्षमता बढ़कर 30,000 मेगावाट हो गई है और छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्यों को भी बिजली दे रहा है। नई उद्योग नीति के अंतर्गत ऊर्जा क्षेत्र में 3.50 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।
🎓 युवा और विशेषज्ञ भी जुड़े अभियान से
कार्यक्रम में राजनांदगांव के छात्र प्रथम सोनी ने सौर ऊर्जा के महत्व पर अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन भी किया
1. Impact of Distributed Renewable Energy on Grid Stability
2. Agrivoltaics Performer Handbook,साथ ही सीएम साय ने उत्कृष्ट वेंडरों को सम्मानित किया गया।
📌 राजनीतिक और सामाजिक संदेश
सीएम साय ने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इस योजना से जोड़ें। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ जल्द ही ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा।




