छत्तीसगढ़

कांग्रेस का ‘वोट चोर’ आंदोलन, डिप्टी सीएम सबूत दिखाकर कांग्रेस पर ही लगाए वोट चोरी का आरोप

रायपुर – कांग्रेस जहाँ आज बिलासपुर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही है, वहीं सूबे के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शर्मा ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर पर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोट चोरी कराने का आरोप लगाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि—मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 का इस्तेमाल होता है। 75 वर्षीय रियाज हुसैन ने 2023 में पहले कवर्धा में नाम जुड़वाया और फिर रायपुर पश्चिम में भी पंजीकरण कराया। इतना ही नहीं, उनके लिए नया EPIC नंबर भी बना। रमीज कुट्टी, जिनके पास केरल का पासपोर्ट और वहीं का जन्म प्रमाण है, उन्होंने भी कवर्धा में फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाया। इसके अलावा रायपुर ग्रामीण की मतदाता सूची में भी उनका नाम दर्ज मिला। तैय्यब खान और राम सहोदर जैसे नाम भी दो-दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पाए गए।

गृहमंत्री शर्मा ने दावा किया कि इन मामलों में सीधा संरक्षण कांग्रेस नेताओं का है। उन्होंने कहा—“ये वोट चोरी है और इसके पीछे पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर की भूमिका रही है।” गृहमंत्री ने बताया कि इस पूरे मामले में FIR दर्ज कराई जाएगी और कानूनी लड़ाई अदालत में भी लड़ी जाएगी। उन्होंने मतदाता सूची की गड़बड़ी ठीक करने के लिए चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया को ज़रूरी बताते हुए कहा कि कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। शर्मा ने यहाँ तक कहा—“देशभर में ऐसी गड़बड़ी रोकने के लिए SIR लागू होनी चाहिए।”

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button