नए उपराष्ट्रपति आज लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में भव्य आयोजन – सीएम साय रहेंगे मौजूद

दिल्ली/रायपुर – देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में नवनिर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन आज शुक्रवार को शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विभिन्न राज्यों के प्रमुख नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर राजधानी दिल्ली में विशेष तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति भवन परिसर को सजाया गया है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
152 मतों के अंतर से जीता था चुनाव
बीते 9 सितंबर को हुए चुनाव में राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए।
सीएम साय समारोह में होंगे शामिल
दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। सीएम साय इस कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार रात ही दिल्ली पहुंच चुके है। सीएम साय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर ढाई बजे रायपुर लौट आयेंगे।
जाने कौन हैं राधाकृष्णन
जन्म: 4 मई 1957, तिरुपुर (तमिलनाडु)
शिक्षा: BBA, वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज
राजनीतिक सफर: RSS कार्यकर्ता → भाजपा नेता → 2 बार सांसद (कोयंबटूर) → तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष → झारखंड, महाराष्ट्र राज्यपाल → उपराष्ट्रपति
छवि: सौम्य स्वभाव, विपक्ष से भी अच्छे संबंध; तमिलनाडु में “अजातशत्रु” कहे जाते हैं।




