रायपुर में “भारत गोल्फ महोत्सव” का भव्य आगाज, रणदीप हुड्डा सहित सेना प्रमुख और देश-विदेश के खिलाड़ी हुए शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के Fairway Golf & Lake Resort में सोमवार को “भारत गोल्फ महोत्सव” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) पर किया गया। यह महोत्सव गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (GFI) Tour का हिस्सा है और इसका समापन आगामी 12 जनवरी 2026 (स्वामी विवेकानंद जयंती) को होगा।
इस महोत्सव का उद्देश्य सिर्फ खेल को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को भी जोड़ना है। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी उपस्थिति से युवाओं को प्रेरित किया, वहीं पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और देशभर के पूर्व सैनिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।
महोत्सव की खास बातें
- 100 इवेंट्स, 100 नए अवसर थीम पर आधारित
- ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेल का मंच मिलेगा
- “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत लगभग 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य
- रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति जागरूकता, रैगिंग के खिलाफ शपथ और फिटनेस कैंप का आयोजन
- आर्मी बैंड की प्रस्तुति और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
इस महोत्सव में न केवल देशभर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं बल्कि जापान और कोरिया से भी खिलाड़ी पहुंचे हैं। इससे यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।
क्या बोले आयोजक और मेहमान
यह महोत्सव खेल और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायक है। खासकर बच्चों और युवाओं में अनुशासन और फिटनेस को लेकर नई ऊर्जा पैदा करेगा -अनिल साहू,MD, राज्य लघु वनोपज
इस आयोजन से सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा मिलेगा। प्लांटेशन और रक्तदान जैसे कार्यक्रम इसे एक जनआंदोलन की तरह बना रहे हैं-नितिन अग्रवाल,चेयरमैन,परोपकार फाउंडेशन
खेल के साथ पर्यावरण और स्वास्थ्य को जोड़ना ही इस आयोजन की सबसे बड़ी ताकत है। इसमें उद्योग जगत भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है-सिद्धार्थ अग्रवाल,मैनेजिंग डायरेक्टर,गोदावरी ग्रीन
भारत गोल्फ महोत्सव ग्रामीण बच्चों के लिए बड़ा मंच बनेगा। हमारा मकसद है कि वे आत्मविश्वास से आगे बढ़ें और देश-विदेश में अपने हुनर का प्रदर्शन करें – आर्यवीर सिंह,संस्थापक,गोल्फ फेडरेशन इंडिया



