प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 1 नवंबर को 5 बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 1 नवंबर के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजधानी में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान नवा रायपुर में पांच बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें राज्योत्सव का शुभारंभ, लोकार्पण और विशेष मुलाकातें शामिल हैं।
प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां दौरे को लेकर व्यापक तैयारी में जुटी हुई हैं। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर में राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश की नई पहचान बनने जा रहे नए विधानसभा भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह भवन आधुनिक तकनीक और पारंपरिक स्थापत्य कला का बेहतरीन उदाहरण है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित आदिवासी संग्रहालय और शांति शिखर परिसर का शुभारंभ भी करेंगे। शांति शिखर कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बच्चों से करेंगे विशेष मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान सत्य सांई हॉस्पिटल भी जाएंगे। वहां वे दिल के ऑपरेशन के लिए आए नन्हे बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। यह अस्पताल प्रदेश के वंचित वर्ग के बच्चों को निःशुल्क हृदय उपचार प्रदान करता है। राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्लान बना रही हैं। नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राज्योत्सव और विकास परियोजनाओं को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।



