बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम,फोर्स ने पांच IED बम किया डिफ्यूज

बीजापुर- नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के भोपालपटनम ब्लॉक अंतर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र स्थित चिल्लामरका कैंप से निकली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक 214 बटालियन सीआरपीएफ, 206 बटालियन, डीआरजी और बीडीएस टीम एरिया डॉमिनेशन अभियान पर चिल्लामरका और कांडलापड़ती के जंगली पहाड़ी इलाके की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान चिल्लामरका से लगभग 4 किलोमीटर दूर काडला दिशा की ओर जाते समय पहले नाले को पार करने के बाद टीम को नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच आईडी मिले।
214 बटालियन की बीडीएस टीम ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए मौके का निरीक्षण किया और सभी विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यदि यह आईडी सक्रिय हो जाते तो सुरक्षा बलों के जवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था।
सुरक्षा बलों की सतर्कता ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है। नक्सली अक्सर जंगल और पहाड़ी इलाकों में आईईडी लगाकर जवानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार उनकी मंशा कामयाब नहीं हो सकी।
स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने इसे सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि एरिया डॉमिनेशन अभियान आगे भी जारी रहेगा।




