छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ BJP मना रही बचत उत्सव,आज सीएम साय जायेंगे बाजार

रायपुर – केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई GST की नई दरें (GST 2.0) 22 सितम्बर से देशभर में लागू हो गई हैं। इस मौके पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने राज्यभर में “बचत उत्सव” मनाने का ऐलान किया है। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोगों को नई दरों की जानकारी देंगे और बचत का लाभ बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बचत उत्सव के तहत आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के किसी एक प्रमुख बाजार का दौरा करेंगे। यहां वे आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों से सीधे बातचीत करेंगे और नई GST दरों के फायदे बताएंगे। CM का यह दौरा भाजपा के विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता को GST 2.0 के बारे में जागरूक करना है।

भाजपा नेताओं की सक्रियता

सोमवार को रायपुर की सड़कों पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी और पार्टी कार्यकर्ता रैली निकालकर लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और ग्राहकों से मुलाकात कर बताया कि नई दरें लागू होने से आम उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की चीजों में बचत होगी।भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी जन-जन तक GST 2.0 का संदेश पहुंचाने के लिए बचत उत्सव मना रही है। इसके तहत राज्यभर में कार्यकर्ता बाजारों और मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को समझाएंगे कि नई दरों से उन्हें कैसे फायदा होगा।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button