छत्तीसगढ़देशराजनीति

EXCLUSIVE: भूपेश बघेल के घर चाय पीना पड़ा भारी- कांग्रेस ऑब्जर्वर अजय कुमार लल्लू हटाए गए, AICC की गाइडलाइन तोड़ने पर कार्रवाई

रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी अनुशासन के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) ने दुर्ग जिले के संगठन चुनाव के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर अजय कुमार लल्लू को हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, लल्लू पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर चाय पीने गए थे, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने सख्त रुख अपनाया।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने हाल ही में सभी ऑब्जर्वरों और संगठन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश (गाइडलाइन) जारी की थी कि वे किसी भी वरिष्ठ या गुट विशेष के नेता के घर जाकर मुलाकात नहीं करेंगे, ताकि संगठन चुनाव प्रक्रिया पर पक्षपात का संदेह न हो। लेकिन दुर्ग में अजय कुमार लल्लू के भूपेश बघेल से मुलाकात की खबर सामने आने के बाद दिल्ली से तुरंत रिएक्शन आया। AICC ने उन्हें ऑब्जर्वर पद से हटा दिया और दुर्ग जिले के लिए नए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है।

पार्टी हाईकमान संगठन चुनावों को निष्पक्ष रखने के लिए बेहद सख्त है, और किसी भी नेता या पर्यवेक्षक द्वारा गाइडलाइन के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button