छत्तीसगढ़

CM साय 12–13 अक्टूबर को लेंगे कलेक्टर–एसपी कॉन्फ्रेंस, जिलों में तैयारी शुरू – कॉन्फ्रेंस के बाद कमजोर परफॉर्मेंस वाले नपेंगे!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 और 13 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी की बड़ी कॉन्फ्रेंस लेने जा रहे हैं। इस बार बैठक में कामकाज की कड़ी समीक्षा होगी और कमजोर परफॉर्मेंस वाले अफसरों पर सीएम की नजर रहेगी।

जिलों में इस कॉन्फ्रेंस को लेकर पहले से ही हलचल और तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अफसरों से फील्ड लेवल रिपोर्ट और ग्राउंड रिजल्ट मांगे हैं। यानी इस बार समीक्षा फाइलों से नहीं, काम के असर से होगी।

चर्चा है कि कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद कलेक्टर और एसपी स्तर पर बड़ा फेरबदल तय माना जा रहा है। मंत्रालय के गलियारों में चर्चा है कि जिन जिलों में सरकारी योजनाओं का असर कमजोर है या कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे हैं, वहां बदलाव लगभग तय हैं। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों की रेटिंग रिपोर्ट देख रहे हैं।

इससे पहले 10 अक्टूबर को मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी।बैठक में राज्योत्सव जयंती समारोह,राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रवास, और धान खरीदी की तारीख तय समेत अन्य एजेंडों पर चर्चा की संभावना है। कैबिनेट के बाद ही 12–13 अक्टूबर की कॉन्फ्रेंस जो कि गुड गवर्नेंस के एजेंडे पर होगी उसकी अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button