छत्तीसगढ़
“टोकन तुहर हाथ ऐप” से मिलेगी कतारों से राहत,धान खरीदी पर साय सरकार का बड़ा फैसला

रायपुर – छत्तीसगढ़ में इस साल धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया कि धान खरीदी के लिए ‘टोकन तुहर हाथ’ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था से किसान अपनी सुविधा के अनुसार धान बेचने का दिन तय कर सकेंगे, जिससे सोसायटियों में लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।
फर्जी पंजीयन पर लगेगी लगाम
धान खरीदी में फर्जीवाड़ा रोकने और केवल वास्तविक किसानों से खरीदी सुनिश्चित करने के लिए इस बार बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया गया है। इससे पंजीकृत किसानों की पहचान सीधे खरीदी केंद्रों पर सत्यापित की जा सकेगी।
सरकार का दावा है कि इस व्यवस्था से फर्जी पंजीयन, धान व्यपवर्तन और कालाबाजारी पर रोक लगेगी और वास्तविक किसानों को लाभ सुनिश्चित होगा।



