छत्तीसगढ़

नए विधानसभा भवन का डॉ. रमन सिंह ने लिया जायजा,1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण,मंचीय कार्यक्रम भी होगा

रायपुर। नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन के लोकार्पण की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नए विधानसभा परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि नए विधानसभा भवन का लोकार्पण 1 नवंबर 2025 को होगा और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर भवन का उद्घाटन करेंगे।

लोकार्पण के साथ मंचीय कार्यक्रम का आयोजन

लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी मंचीय कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लोकार्पण के लिए सुरक्षा, आवागमन और मंचीय तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान डॉ. रमन सिंह के साथ लोक निर्माण विभाग और विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने परिसर में मुख्य भवन, मंचीय क्षेत्र और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, लाइटिंग, साउंड और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को सभी शेष निर्माण एवं तैयारी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

नया विधानसभा भवन आधुनिकता और परंपरा का संगम

नवा रायपुर में बना यह नया विधानसभा भवन 52 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसके विंग A – विधानसभा सचिवालय,विंग B – विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल, विंग C – मंत्रियों के कार्यालय बनाए गए है। भवन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता के साथ 500 दर्शकों वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है। भवन का निर्माण आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक सौंदर्य का मेल है। यह भवन पूरा सौर ऊर्जा से रोशन होगा। फिलहाल इंटीरियर का काम अंतिम चरण में है और महीने के अंत तक इसे पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया जाएगा

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button