
रायपुर – चर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। ACB – EOW की विशेष कोर्ट ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से हुई सुनवाई में चैतन्य बघेल को 29 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। आज आरोपों पर बहस होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों और बचाव पक्ष के अनुरोध के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई निर्धारित तिथि पर होगी। रिमांड बढ़ने के बाद यह तय हो गया है कि चैतन्य बघेल की दिवाली जेल में ही मनेगी।



