छत्तीसगढ़देशराजनीति

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की बांकीपुर सीट पर जबरदस्त बढ़त, 35 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से आगे

रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जारी मतगणना के बीच बांकीपुर सीट से मिल रहे रुझानों ने छत्तीसगढ़ भाजपा में उत्साह की लहर पैदा कर दी है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी और बांकीपुर के भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन 19 राउंड की गिनती के बाद 35,229 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक 62,091 वोट मिले हैं, जबकि राजद प्रत्याशी रेखा कुमारी 26,862 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

नितिन नबीन की यह प्रचंड बढ़त न सिर्फ बिहार भाजपा के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए भी बड़े राजनीतिक मनोबल का कारण बनी है। प्रभारी होने के नाते नितिन नबीन का प्रदर्शन सीधे तौर पर प्रदेश संगठन की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, इसलिए रायपुर भाजपा कार्यालय में सुबह से ही जबरदस्त उत्साह और जश्न का माहौल देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं और ढोल की थाप पर नृत्य भी किया।

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की बांकीपुर सीट पर जबरदस्त बढ़त, 35 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से आगेप्रदेश नेतृत्व का कहना है कि नितिन नबीन की बढ़त से यह साफ है कि एनडीए के पक्ष में मजबूत लहर है और बांकीपुर में भाजपा की स्थिति बेहद सशक्त हो चुकी है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ रहे हैं, जीत की तस्वीर और स्पष्ट हो रही है, हालांकि अंतिम परिणाम का इंतजार जारी है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button