
अंबिकापुर – सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के पुहपुटरा गांव से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां देर रात एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। लेकिन परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मामले को शांत कराने के लिए गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई। बैठक के दौरान युवक और महिला दोनों के हाथ-पैर बांध दिए गए और सबके सामने समझाइश दी गई। खास बात यह रही कि इस घटना की कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई और पूरे मामले को गांव में ही रफा-दफा कर दिया गया। फिलहाल गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है




