छत्तीसगढ़देश

नवा रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू, NSA, IB और RAW चीफ की अहम बैठक, आज रात आएंगे PM मोदी

रायपुर। नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में आज से DGP-IG कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री ने इसका शुभारंभ किया। सम्मेलन में शामिल होने के लिए वीवीआईपी सहित देशभर से बड़े अधिकारी रायपुर पहुंच चुके हैं। कॉन्फ्रेंस 28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित की जा रही है। इससे पहले NSA अजीत डोभाल, RAW चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका वरिष्ठ अफसरों के साथ अहम बैठक भी ली।

आज दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें चलेंगी। इन बैठकों में देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र की मजबूती, भविष्य की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर उच्चस्तरीय चर्चा होगी।

उच्च स्तर की सुरक्षा,कई प्रतिबंध लागू

सम्मेलन में लगभग 600 अधिकारी और VIP शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट 1 आम यात्रियों के लिए बंद, यात्री अब गेट-2 से प्रवेश कर सकेंगे, नया रायपुर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है।

PM मोदी आज रात पहुंचेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात रायपुर पहुंच चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रायपुर आएंगे। PM मोदी के आगमन के दौरान एयरपोर्ट रोड पर अस्थायी रोक लगाई जाएगी। PM के लिए नए स्पीकर हाउस M-1 में ठहरने की व्यवस्था की गई है। अमित शाह वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहरे हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button