Bhilai News: जर्जर पानी टंकी पर चढ़े दो युवक, भरभराकर सीढ़ी टूटी, एक गिरा, SDRF ने दूसरे को बचाया

भिलाई। शहर के सेक्टर-6 में स्थित पुरानी और जर्जर पानी टंकी पर चढ़े दो युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक टंकी पर चढ़े रहे थे, इसी दौरान जंग लगी सीढ़ी अचानक भरभराकर टूट गई। हादसे में एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा युवक टंकी के ऊपर ही फंसकर रहा गया। कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने दूसरे युवक को सुरक्षित बचाया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे।

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और SDRF की टीम मौके पर पहुंची थी और फंसे युवक को सुरक्षित नीचे लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन टंकी की ऊंचाई और ढांचे की जर्जर हालत के चलते टीम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं नीचे गिरा घायल युवक गंभीर स्थिति में पाया गया। पुलिस ने उसे तुरंत सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पानी टंकी लंबे समय से उपयोग में नहीं थी और जर्जर हालत में थी, बावजूद इसके सुरक्षा घेरा या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए थे। हादसे के बाद पुरानी संरचनाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।




