छत्तीसगढ़

सीनियर नेशनल कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से की भेंट

रायपुर | टिहरी झील उत्तराखंड में 28 नवंबर से तीन दिवसीय सीनियर राष्ट्रीय कायाकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन कायाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन (IKCA) द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 4 पदक जीतकर राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि के बाद आज प्रशांत सिंह रघुवंशी, सहसचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ के नेतृत्व में पदक विजेता खिलाड़ियों ने राज्य के खेल मंत्री से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर पिंकी साहू (NIS कोच), परवेश सोनवाने (NIS सहायक कोच) सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी विजेता खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इक्विपमेंट सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय: मुलाकात के दौरान प्रशांत सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रशिक्षण में उपयोग होने वाली बोट्स और पैडल को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसकी लिखित शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है।खिलाड़ियों एवं संघ ने आउटडोर/इंडोर स्टेडियम में इक्विपमेंट रखने हेतु सुरक्षित स्थान की मांग खेल मंत्री के समक्ष रखी, जिस पर मंत्री ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। इस निर्णय के लिए संघ एवं खिलाड़ियों ने खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button