जिंदल यूनिवर्सिटी की बीटेक छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी

रायगढ़। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिंदल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी परिसर और छात्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतका की पहचान प्रिंसी कुमारी के रूप में हुई है, जो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली थी और जिंदल यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रही थी। यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा हॉस्टल के कमरे में अकेली थी। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तब संदेह होने पर इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई मिली। तत्काल उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि वह अपनी इच्छा के अनुरूप पढ़ाई नहीं कर पा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस इस नोट को आत्महत्या का प्राथमिक कारण मानते हुए आगे की जांच कर रही है।
घटना की सूचना पर परिजनों को अवगत कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्रा किसी अन्य प्रकार के मानसिक दबाव या परेशानी से तो नहीं जूझ रही थी।




