
रायपुर। झीरम घाटी हमले को लेकर सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। जांजगीर में आयोजित जनादेश परब के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जेपी नड्डा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसे बयान दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नड्डा को अपने बयान पर शहीद नेताओं के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए।
दीपक बैज ने दावा किया कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए झीरम कांड कराया। उन्होंने कहा कि झीरम घटना में शामिल नक्सली आज आत्मसमर्पण कर चुके हैं और सरकार को उनसे सच्चाई पूछनी चाहिए।बैज ने चुनौती भरे लहजे में कहा—“अगर सरकार नहीं पूछती, तो हमें नक्सलियों से पूछने की अनुमति दे। हम पूछेंगे कि झीरम कांड आखिर किसने कराया था।”
गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने जनादेश परब में कांग्रेस पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा था कि झीरम कांड में कांग्रेस नेताओं ने अपनों को ही मरवाया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर पलटवार
झीरम हमले को लेकर दीपक बैज के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ा पलटवार किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब झीरम कांड हुआ, उस समय कांग्रेस विपक्ष में थी और राज्य में सरकार किसी और की थी। उस दौरान कांग्रेस नेता दावा करते थे कि झीरम कांड के सबूत उनकी जेब में हैं।सीएम साय ने सवाल उठाते हुए कहा “कांग्रेस सत्ता में आई, पूरे पाँच साल सरकार रही, फिर वो सबूत जेब से बाहर क्यों नहीं निकले?”मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सवाल का जवाब ही कांग्रेस की नीयत और सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है।




