जेल के बाहर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, चैतन्य बघेल की रिहाई पर जश्न की तैयारी

रायपुर। शराब घोटाला मामले में छह महीने से केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस नेता चैतन्य बघेल को बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। उनकी रिहाई को लेकर केंद्रीय जेल के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।
जेल रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैतन्य बघेल के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। पोस्टरों में “सत्यमेव जयते” के नारे के साथ चैतन्य बघेल की तस्वीरें नजर आ रही हैं, जिससे पूरे इलाके में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, जेल से रिहाई के बाद भव्य जश्न रैली निकाली जाएगी। इस रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल होंगे। रैली केंद्रीय जेल से निकलकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले तक जाएगी, जहां समर्थकों द्वारा स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि शराब घोटाला प्रकरण में चैतन्य बघेल पिछले छह महीनों से न्यायिक हिरासत में थे। शुक्रवार को बिलासपुर हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत बताया है और इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है।
जमानत के बाद अब सभी की निगाहें चैतन्य बघेल की रिहाई और उससे जुड़ी सियासी ताकत के प्रदर्शन पर टिकी हैं।




