शिकायत के बाद शासन की सख्त कार्रवाई, मंत्री के निज सहायक दुर्गेश धारे की संविदा सेवा समाप्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्री टंकराम वर्मा के निज सहायक दुर्गेश धारे की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने 2 जनवरी 2026 इसका आदेश जारी किया।
शासन के आदेश में उल्लेख है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 की कंडिका 4(5) एवं 5(चार) के तहत की गई है।
दुर्गेश धारे, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, उच्च शिक्षा मंत्री के यहां निज सहायक (संविदा) के रूप में पदस्थ थे, सूत्रों के अनुसार, संबंधित शिकायत शासन स्तर पर पहुंचने के बाद मामले की समीक्षा की गई, जिसके पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग ने नियमों के तहत यह निर्णय लिया।
प्रशासनिक हलकों में इस निर्णय को शिकायत-आधारित त्वरित कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।जानकारों का कहना है कि इस कदम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि शासन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नियमों के अनुरूप कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और संविदा नियुक्तियों में जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है।




