
कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत झोरखी बस्ती में हुई युवती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या एकतरफा प्यार और आपसी विवाद के चलते की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ट्रक चालक है। आरोपी और युवती के बीच पहले से जान-पहचान थी और दोनों के बीच मोबाइल चैटिंग के दौरान विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक युवती द्वारा बार-बार फोन कर “आई लव यू” कहने से परेशान था। इसी तनाव और गुस्से में उसने खौफनाक कदम उठा लिया।

देर रात घर जाकर की वारदात: पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी देर रात युवती के घर पहुंचा और वहां गंडासे से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ, बल्कि पास खड़े अपने ट्रक में जाकर सो गया। घटना की सूचना मिलने पर दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

इलाके में सनसनी: इस वारदात के बाद झोरखी बस्ती सहित पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और चार्जशीट जल्द पेश की जाएगी।



