
अगले 5 वर्षों में बस्तर को देश का सबसे विकसित संभाग बनाने का लक्ष्य
जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक के दौरान एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि दिसंबर 2030 तक बस्तर को देश का सबसे आदिवासी विकसित जिला बनाया जाएगा, जबकि अगले पांच वर्षों में बस्तर को देश का सबसे विकसित संभाग के रूप में विकसित करने का संकल्प केंद्र और राज्य सरकार ने लिया है।
अपने संबोधन में शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का निर्धारित डेडलाइन तक पूर्ण रूप से खात्मा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों की खेल में भागीदारी यह दर्शाती है कि सरकार की पुनर्वास और विकास नीति जमीन पर सफल हो रही है। सुरक्षा के साथ-साथ विकास और विश्वास की नीति से बस्तर में शांति स्थापित हो रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और बस्तर को एक विकसित, सुरक्षित और अवसरों से भरपूर संभाग बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सड़क, संचार और रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार बस्तर के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग देगी, ताकि आदिवासी समाज को सम्मान, अवसर और समृद्धि मिल सके। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और सकारात्मक भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।




