Breaking News: बिलासपुर विकास पर सीएम साय की बड़ी बैठक, अधोसंरचना कार्यों की समयसीमा तय करने पर जोर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज न्यायधानी बिलासपुर नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर के रूप में बिलासपुर को विकसित करने की दिशा में बिंदुवार मंथन किया जा रहा है।
बैठक में बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए सड़क, पेयजल, सीवरेज, आवास, यातायात, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अधोसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को जल्द लाभ मिल सके।
इस अहम बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित क्षेत्र के विधायकगण शामिल हैं। साथ ही मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
बैठक में बिलासपुर को आधुनिक शहरी सुविधाओं से लैस करने, प्रशासनिक और न्यायिक राजधानी के रूप में इसकी भूमिका को मजबूत करने तथा भविष्य की जरूरतों के अनुरूप लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट प्लान पर भी चर्चा हो रही है।
बैठक को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू – केंद्र की सिटी 2.0 योजना में बिलासपुर शामिल
इस बैठक के पूर्व बिलासपुर के विकास को लेकर भी अहम संकेत देते हुए मंत्री साहू ने बताया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में विशेष बैठक ली जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार की कमी के कारण लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, जिससे शहरी मूलभूत सुविधाओं पर दबाव बढ़ रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार सिटी 2.0 की परिकल्पना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में इंदौर जैसे 18 शहर विकसित किए जाने हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ से बिलासपुर को शामिल किया गया है, जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।



