
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल के लिए प्रदेश के सभी 44 संगठन जिलों में अध्यक्ष पद के लिए आब्जर्वरों ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर ली है। परफॉर्मेंस और फीडबैक के आधार पर दावेदारों की रैंकिंग तैयार कर ली गई है। अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी टॉप-3 दावेदारों का इंटरव्यू करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, रायपुर शहर और जिले के टॉप रैंकिंग वाले दावेदारों का इंटरव्यू 16 और 17 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के बाकी जिलों की प्रक्रिया दिवाली के बाद एक हफ्ते के भीतर पूरी कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि 10 नवंबर से पहले नए जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जिन दावेदारों को अब तक फोन कॉल नहीं आया, वे चयन प्रक्रिया से लगभग बाहर माने जा रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान प्रदेश नेतृत्व चयनित दावेदारों से सीधा संवाद करेगा और फिर नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहली बार छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में जिलाध्यक्ष पद के लिए “रैंकिंग सिस्टम” लागू किया है। इसमें कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और ब्लॉक स्तर से मिले फीडबैक और प्रदर्शन को आधार बनाया गया है। पार्टी इसे संगठनात्मक मजबूती और पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम मान रही है।
👉 44 जिलों में दावेदारों की रैंकिंग तैयार
👉 केवल टॉप-3 को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा
👉 10 नवंबर से पहले नए जिलाध्यक्षों की घोषणा संभव
👉 पहली बार कांग्रेस ने लागू किया रैंकिंग सिस्टम



