छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Band: रायपुर से बस्तर तक बंद का असर,चैंबर ऑफ कॉमर्स का समर्थन

रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ बंद का असर बुधवार सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में साफ नजर आया। रायपुर में बंद का व्यापक प्रभाव देखने को मिला, जहां शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में गतिविधियां ठप रहीं। राजधानी के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर लगने वाली पोहा-जलेबी की प्रसिद्ध दुकानें भी बंद रहीं, जिससे सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा।

यह बंद सर्व समाज छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसे छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने पूर्ण समर्थन दिया। बंद के समर्थन में चैंबर के पदाधिकारी जय स्तंभ पहुंचे और व्यापारियों से सहयोग की अपील की।

बंद को गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों और संस्थाओं का भी समर्थन मिला है, जिससे राजधानी में इसका असर और अधिक व्यापक दिखाई दिया।

वहीं, बस्तर संभाग के कांकेर, जगदलपुर में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सर्व आदिवासी समाज और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आमाबेड़ा की घटना और कथित धर्मांतरण के विरोध में बंद का आह्वान किया था। संगठनों ने आमाबेड़ा में ईसाई समुदाय पर हिंसा के आरोप लगाए हैं।

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को समर्थन दिया है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बंद का असर दिखा, जहां अधिकांश दुकानें बंद रहीं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। फिलहाल, स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है, जबकि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button