छत्तीसगढ़

GST बचत उत्सव: व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच पहुंचे सीएम साय,कहा -लोगों के सालाना 5 हजार बचेंगे

रायपुर – नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर राजधानी रायपुर का माहौल इस बार खासा अलग रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार रात एम.जी. रोड और आसपास के प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लिया। इस दौरान व्यापारियों और उपभोक्ताओं से उन्होंने आत्मीय संवाद किया और नई कर व्यवस्था पर उनकी राय जानी।

बाजार भ्रमण के दौरान समता कॉलोनी निवासी ऋचा ठाकुर ने बताया कि उन्हें हॉस्टल के लिए 5 एसी खरीदने थे। पहले 35,000 रुपये के एसी अब 30,000 रुपये में मिले, जिससे एक बार में 25,000 रुपये की बचत हुई।इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी मोहन नेभानी ने कहा कि अब हर सामान पर 1,000 से 2,000 रुपये तक की बचत हो रही है।

मुख्यमंत्री ने नवरात्रि पर्व पर जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक पैदल भ्रमण किया। जगह-जगह लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे। दुकानदारों ने उन्हें बताया कि GST दरों में कटौती से न केवल ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी है, बल्कि व्यापार करना भी आसान हो गया है।

GST 2.0 से हर जेब में राहत

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू GST 2.0 सुधारों ने कर प्रणाली को पारदर्शी और सरल बनाया है। नई दरों से उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिल रहा है। आवश्यक वस्तुएँ जैसे साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल और रसोई सामग्री अब मात्र 5% कर पर उपलब्ध होंगी। ब्रेड, दूध, पैक्ड नमकीन और चना जैसी वस्तुएँ अब पूरी तरह करमुक्त हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से हर परिवार को सालाना 3,000 से 5,000 रुपये की बचत होगी।

स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने का आह्वान

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अब समय है कि हर नागरिक गर्व से कहे—“मैं स्वदेशी खरीदता हूँ और स्वदेशी बेचता हूँ।”उन्होंने इसे भारत के आर्थिक भविष्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला मंत्र बताया।

यह सुधार उद्योग, व्यापार, निवेश और रोजगार सभी क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। नवरात्रि और GST दरों में कटौती का यह संयोग उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए उत्सव जैसा है- विष्णुदेव साय,मुख्यमंत्री, छग शासन

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button