छत्तीसगढ़

अंबिकापुर : 3 घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे से निकाला गया हाथी

अंबिकापुर – सीतापुर वनपरिक्षेत्र के सरगा इलाके में तड़के सुबह एक हाथी गहरे गड्ढे में गिर गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वन विभाग ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे तक रास्ता बनाया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार हाथी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। हाथी के सुरक्षित बाहर आने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने हाथी की स्वास्थ्य जांच कर उसे जंगल की ओर छोड़ दिया।

वन विभाग ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की। अधिकारियों के मुताबिक, हाथी को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। केवल हल्की खरोंच के निशान पाए गए। जांच पूरी होने के बाद हाथी को वापस जंगल की ओर छोड़ दिया गया।

अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर और जशपुर जिलों में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। यहां कई बार हाथियों के गांवों में घुसने, खेतों को नुकसान पहुंचाने और गड्ढों या कुओं में गिरने जैसी घटनाएं सामने आती रही हैं।

cropped cg bulletin favicon
CG Bulletin Desk1

Show More

Related Articles

Back to top button