आपसी विवाद में पिता-पुत्र की कार से कुचलकर हत्या, छोटा बेटा घायल

सूरजपुर – जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में आपसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोपियों ने एक ही परिवार को निशाना बनाते हुए कार से कुचलकर पिता और बड़े बेटे की हत्या कर दी, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरा मामला पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

पुराना विवाद बना मौत की वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार और आरोपियों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी। बीते कुछ दिनों से तनाव और बढ़ गया था। परिजनों ने बताया कि लगातार धमकियां मिलने के कारण वे थाने पहुंचे थे और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और सुरक्षा देने से साफ इंकार कर दिया।
थाने से लौटते वक्त हुई वारदात
थाने से लौटने के बाद जब पीड़ित परिवार गांव की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने अपनी कार से उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पिता और बड़े बेटे की मौत हो गई। छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार से टक्कर मारने का पूरा दृश्य साफ-साफ देखा जा सकता है। फुटेज के सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सुरक्षा उपलब्ध कराती तो यह दर्दनाक घटना नहीं होती।
मामले की जांच शुरू: घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही इस हत्याकांड की सबसे बड़ी वजह है। अब सवाल उठ रहा है कि जब पीड़ित परिवार ने पहले से सुरक्षा की मांग की थी, तो आखिर क्यों उनकी बात को नज़रअंदाज़ किया गया?



