रायपुर में IT की मेगा रेड: ओम स्पंज, हवाला नेटवर्क और स्टील–जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

रायपुर। राजधानी में आज सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। ओम स्पंज फर्म के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही हवाला कारोबार से जुड़े नेटवर्क पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कचना स्थित आनंदम सोसाइटी में हवाला कारोबारी के निवास और ऑफिस में आयकर विभाग की टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। स्टील और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है। यह ऑपरेशन एक साथ कई ठिकानों पर शुरू किया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग को बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता, हवाला लेनदेन या टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी।
इस छापेमारी अभियान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बड़े इंतज़ाम किए गए हैं। 80 से ज्यादा आयकर अधिकारी रायपुर पहुंचे हैं। CRPF की 22वीं बटालियन मौके पर तैनात है। झारखंड से 100 से अधिक सशस्त्र जवान शामिल है। ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के 30–35 अधिकारी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं। आयकर विभाग की यह विशेष कार्रवाई जबलपुर और झारखंड से आई स्पेशल IT टीमों द्वारा संचालित की जा रही है।
फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन से जुड़े डेटा की जांच की जा रही है। विभाग की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के आधार पर यह माना जा रहा है कि जांच राशि और लेनदेन के स्तर बड़े पैमाने के हो सकते हैं।




