दीपावली पर भीड़ और जाम से राहत के लिए सख्त कदम- गोलबाजार और मालवीय रोड पर तीन दिन तक वाहनों पर बैन

रायपुर। दीपावली के त्योहारी सीजन में राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है। धनतेरस (18 नवंबर) से दीपावली (20 नवंबर) तक तीन दिन के लिए गोलबाजार, मालवीय रोड और आसपास की सड़कों पर फोर व्हीलर, छोटे मालवाहन, थ्री-व्हीलर और डीजल-ई रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
यह बैन भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के उद्देश्य से लगाया गया है। इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार चौक से मालवीय रोड और बैजनाथपारा मार्ग में गाड़ियां व ऑटो रिक्शा नहीं चल सकेंगे।इसके साथ ही गोलबाजार, मालवीय रोड, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथपारा को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं ताकि खरीदी करने वालों को परेशानी न हो।त्योहार नजदीक आने के कारण गोलबाजार क्षेत्र में ट्रैफिक अभी से बढ़ गया है और जाम के हालात बनने लगे हैं। इसी को देखते हुए एसएसपी डॉ. सिंह, एएसपी ट्रैफिक डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर की मौजूदगी में शहर को चार जोन में बांटा गया है —
| पहला जोन: मालवीय रोड, गोलबाजार, सदर बाजार, एमजी रोड |
| दूसरा जोन: पंडरी कपड़ा मार्केट एरिया |
| तीसरा जोन: तेलीबांधा बाजार क्षेत्र |
| चौथा जोन: पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र |
इन स्थानों पर बने वैकल्पिक पार्किंग स्थल:सीरत मैदान, शास्त्री बाजार पार्किंग, गांधी मैदान, सप्रे शाला मैदान, बूढ़ातालाब गार्डन पार्किंग, जवाहर मार्केट, मल्टीलेवल पार्किंग, पंडरी मार्केट टर्निंग का खाली मैदान, छत्तीसगढ़ हाट रोड, हिंद स्पोर्ट्स मैदान (लाखे नगर), गंज मंडी मैदान, भैंसथान मैदान और प्रगति मैदान।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान दो पहिया या सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सभी को दीपावली पर सुविधा मिल सके।



